Pages

Tuesday, January 28, 2020

Education Workshop-Jauary-2020

 दिनांक-08/01/2020,से प्राथमिक शिक्षा पर तीन दिवसीय कार्यशाल का आयोजन बाबा भूमंन शाह जू0हा0 डूमेत(विकासनगर) में किया गया था। इस कार्यशाला में समता के शिक्षक श्री चैन सिंह चौहान ने समता की ओर से उत्साह पूर्वक प्रतिनिधित्व किया। चित्र में स्वामी जी के साथ श्री चैन सिंह जी।

Sunday, January 26, 2020

गणतंत्र दिवस- 2020, की पावन वेला पर अपना स्कूल समता निकेतन में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन:-


सभी कार्यक्रमो के समापन्न के बाद सभी लोगो को मिष्ठान व मध्यान्ह भोज वितरित किया गया। जिसमें श्रीमति एवम श्री महाबल नेगी की ओर से हलुवा व लड्डू की व्यवस्था की गई थी।

गणतंत्र दिवस -2020

  दोपहर के समय छात्रो हेतू स्कूल प्रांगण में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रो ने खेल-कूद में उत्तम प्रदर्शन किया। तत्पश्चात छात्रो को स्कूल की तरफ से पुरुस्कार वितरित किये गये।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में ध्वजारोहण-

26 जनवरी को अपना स्कूल जाखाधार में गणतंत्र दिवस बडे धूम-धाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रो ने खूब प्रतिभा का परिचय दिया।