Pages
▼
Friday, February 28, 2020
Saturday, February 22, 2020
Smile, AFC Partners Meet on Feb.18-19,2020, At Hotel Southgate, Green Park, New Delhi.
दिनांक- 18व19 फरवरी को स्माईल फ़ाउंडेशन नई दिल्ली ने होटल साउथ गेट,ग्रीन पार्क में Empowering grassroots Action for Sustainable Development, पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रांतो से आये गैर सरकारी संगठ्नो के पदाधिकारियो ने प्रतिनिधित्व किया। समता से एस.एस. रावत ने कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में लगातार दो दिन तक इस मुद्दे को लेकर विचार मंथन होता रहा कि सतत और सशक्त विकास कैसे हो,तथा जमिनी स्तर पर इस कार्य को कैसे सशक्त बनाया जाय्। कार्यशाला का समापन श्री-शांतनु मिश्रा जी ने सभी प्रतिभागियो को धन्यवाद सम्बोधन के साथ किया।