दिनांक-22/06/2020, हर्ष का विषय हैं कि समता की पुरानी दानदात्री सहयोगी संस्था मनोस उन्नीदास,स्पेन ने समता के नये प्रोजेक्ट सारीगाड जलागम को स्वीकृति प्रदान की है। और आज 22/जून/2020 को इस प्रोजेक्ट में कार्य शुरू करने के लिये पहली किश्त की धनराशि समता को जारी कर दी हैं। जबकि इस समय विश्व भर में कोरोना महामारी का खौप छाया हुआ है, इसके बावजूद भी हमारी दानदात्री संस्था मानोस उन्नीदास ने समता के उत्कृष्ट कार्य को मध्यनज़र रखते हुये, दान देने के लिये एक बार फिर से हाथ आगे बढाया है।समता ने कुछ वर्ष पहले गोडर पट्टी, जनपद उत्तरकाशी के आर्थिक विकास के लिये एक बडी जलागम कार्य योजना तैयार की थी, लेकिन पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था न हो पाने के कारण इस परियोजना को तब पूरा नहीं किया जा सका था, फिर भी गोडर पट्टी के अधिकतर गांवो में समता जलागम कार्य पूरा कर चुकि है। इस बार समता ने इस पट्टी से जलागम कार्य हेतु दो गांव मताडी और खिरमु को लिया है, इन दोनो गांवो में जलागम कार्य मानोस उन्नीदास स्पेन के आर्थिक सहयोग से दो वर्षो में पूरा किया जाना है। समता ने इस जलागम परियोजना को दोनो गांवो की महिलाओ के चहुमुखी विकास व महिला सशक्तिकरण के आधार पर शुरू करने का प्रयास किया है। इस लिये इस जलागम परियोजना को WIW (Women In Watershed) नाम दिया है। हमें आशा हैं कि आने वाले कुछ वर्षो में पूरा सारीगाड क्षेत्र जलागम युक्त हो जायेगा। समता मानोस उन्नीदास व अन्य दानदात्री संस्थाओ, जिन्होने इस जलागम में आर्थिक सहयोग किया है उन का सौहार्दिक अभिनंदन करती है। धन्यवाद्।
Pages
▼