Pages
▼
Monday, March 27, 2023
Annual Examination Apna School Samta Niketan. March-2023.
दिनांक;- 27/03/2023, आज छात्रो की वार्षिक परीक्षा-2023, सुचारु रूप से सम्पन्न गई।सभी छात्र परीक्षा सम्पन्न होने पर बहुत खुशी महसुस करते नज़र आये।
Tuesday, March 21, 2023
Annual Examination.2023, Apna School Samta Niketan, Jakhadhar (Chakrata)
्दिनांक;-20/03/2023, से अपना स्कूल समता निकेतन में छात्र छात्राओ की वार्षिक परीक्षाये प्रारम्भ हो गई हैं। सभी परीक्षार्थी प्रतिदिन परीक्षा की तैयारी कर के स्कूल आये।
Saturday, March 18, 2023
मध्यान्ह भोज़न कार्यक्रम अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार,चकराता, मार्च-2023.
दिनांक;-18/03/2023, अपना स्कूल समता निकेतन के छात्रो को गत दिवस मध्यान्ह भोज़न में श्री सीता राम जी ने गरमा-गरम खिचडी बनाकर खिलाई थी,और आज़ दूध के साथ मीठा दलिया बना कर परोसा। ऊपर चित्र में सभी बच्चे मध्यान्ह भोज़न का सेवन करते हुए मस्त नज़र आ रहे है।
Tuesday, March 14, 2023
मध्यान्ह भोज़न कार्यक्रम अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार,चकराता (देहरादून) मार्च-2023,
दिनांक:- 14/03/2023, आज श्री सीता राम जी ने अपना स्कूल समता निकेतन में सभी बच्चो व स्कूल स्टाफ को मध्यान्ह भोज़न में गरमा-गरम खिचडी बना कर परोसी। ऊपर चित्र में सभी बच्चे बडी मस्ती से गरमा गरम खिचडी का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे है।
विकास खण्ड स्तरीय दो दिवसीय पंचायतीराज़ प्रशिक्षण शिविर बी.आर.सी.सभागार नानई, मोरी (उत्तरकाशी) मार्च-2023.
दिनांक:- 05 व 06 मार्च-2023,को बी.आर.सी. सभागार नानई, मोरी में विकास खण्ड मोरी की सभी ग्राम पंचायतो से आए हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो हेतु समता, चकराता द्वारा दो दिवसीय पंचायतीराज़ प्रशिक्षण का आयोज़न किया गया, दोनो ही दिन उपस्थित सभी प्रतिनिधियो का प्रशिक्षण में सराहनीय योगदान रहा।तथा प्रशिक्षण सफलता पूर्वक समपन्न हुआ।
Monday, March 13, 2023
न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय पंचायतीराज़ प्रशिक्षण शिविर, न्याय पंचायत- आराकोट एवम दोंणी (मोरी)मार्च-2023.
दिनांक:- 01 व 02 मार्च 2023को न्याय पंचायत आराकोट में, तथा दि0:- 03 व 04 मार्च को न्याय पंचायत दोंणी में न्याय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण समता चकराता की प्रशिक्षक टीम द्वारा सफलता पूर्वक समपन्न किये गए।
Mid day meal Program Apna School Samta Niketan,Jakhadhar,Chakrata,March-2023,
दिनांक:-13/03/2023, श्री सीता राम जी ने गत दिवस अपना स्कूल समता निकेतन के छात्रो को मध्यान्ह भोज़न में खिचडी बना कर खिलाई थी,और आज दूध के साथ मीठा दलिया बना कर खिलाया। ऊपर चित्र में बच्चे बडे चाव से मीठे दलिये का सेवन करते हुए बहुत खुश नज़र आ रहे हैं।
Saturday, March 11, 2023
न्याय पंचायत स्तरीय पंचायतीराज़ प्रशिक्षण शिविर- जखोल वि.खण्ड -मोरी (उत्तरकाशी)
रा.इ.कॉलेज़ जखोल में दो दिवसीय पंचायतीराज़ प्रशिक्षण सम्पन्न होने के पश्चात रा.इ.कॉलेज़ जखोल के प्राधानाचार्य को समता,चकराता द्वारा मोमेंटम भेंट किया गया।
न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय पंचायतीराज प्रशिक्षण,न्याय पंचायत-जखोल, विकास खण्ड मोरी,(उत्तरकाशी) मार्च-2023,
दिनांक; 3 व 4 मार्च को न्याय पंचायत जखोल के पंचायत प्रतिनिधियो का दो दिवसीय पंचायतीराज प्रशिक्षण रा.इ.कॉलेज जखोल में समता,चकराता द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।
न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण, न्याय पंचायत-नानई, मोरी (उत्तरकाशी) मार्च-2023,
दिनांक;- 1 व 2 मार्च 2023 को न्याय पंचायत, नानई विकास खण्ड मोरी का न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय पंचायतीराज प्रशिक्षण बी.आर.सी.सभागार नानई/मोरी में समता चकराता द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।