Pages

Tuesday, August 15, 2023

77 वा स्वतन्त्रता दिवस समारोह, अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार चकराता (देहरादून) - 2023,




आज अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में भी 77 वा स्वतन्त्रता दिवस समारोह बडे उत्साह के साथ मनया गया, इस शुभ अवसर पर काफी संख्या में छात्रो के अभिभावक भी समारोह में मौजूद रहे, तथा उन्होने छात्रो के उत्साह वर्धन में खूब योगदान दिया।

Monday, August 14, 2023

स्वतंत्रता दिवस समारोह-2023,



 आज दिनांक 15/08/2023 को 77 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समता कार्यालय परिसर विकासनगर में निदेशक श्री के.एस. चौहान जी ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात सभी उपस्थित लोगो में मिष्ठान वितरित किया गया। तथा समता परिवार की तरफ से सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाए दी गई।  जय हिन्द  जय भारत।

अपना स्कूल समता निकेतन के छात्र लक्ष्य नेगी ने अपना जन्म दिवस स्कूल



 दिनांक:- 11 अगस्त 2023 को अपना स्कूल समता निकेतन के एक नन्हे से छात्र लक्ष्य नेगी ने अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अपने गुरुजनो व स्कूल के सभी छात्र-छात्राओ को मिष्ठान (लडडू) वितरित किये, मिष्ठान प्राप्त करने पर छात्र अति उत्साहित नज़र आये।तथा सभी लोगो ने लक्ष्य को शुभ कामनाए व  बधाई प्रदान की।

Tuesday, August 1, 2023

समता निकेतन परिसर के गार्डन की निराई गुडाई।



दिनांक 23/07/2023, वर्षा ऋतु में हर वर्ष गार्डन में घास-फूस बहुत ज्यादा हो जाता है, इस लिए अगर समय रहते गार्ड्न की निराई गुडाई नहीं की गई तो मच्छर, कीडे-मकोडे सांप आदि बहुत पनप जाते हैं, जो कि स्कूल के बच्चो को बहुत घातक सिद्ध हो सकते हैं, इस लिए परिसर में निवास करने वाले शिक्षक व अन्य कार्यकर्ता  समय समय पर गार्डन व अन्य जगहो की साफ-सफाई करते रहते हैं।

अपना स्कूल समता निकेतन के छात्रो को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम :-


 दिनांक:- 13/07/2023, को लील फार्म धूलकोट (देहरादून) के संस्थापक श्री शोभित पुंडीर जी ने अपना स्कूल समता निकेतन के सभी छात्र-छात्राओ को नि:शुल्क स्कूल बैग वितरित किये। तथा लील फार्म की गतिविधियो को विस्तार से समझाते हुए कहा कि लील फार्म कृषि,बागवानी एवम खाध्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दे कर स्वरोजगार के लिए युवाओ प्रेरित व तैयार कराता हैं, और आज बहुत से युवाओ ने प्रशिक्षण ले कर अपना स्वय का रोजगार शुरु किया हैं। इस सुअवसर पर समता के निदेशक के.एस.चौहान, अपना स्कूल के हैड मास्टर श्री चैन सिंह चौहान, समोग गांव के प्रसिद्ध बागवान श्री महाबल सिंह नेगी,व लील फार्म के सहा. निदेशक श्री बैभव गुप्ता, श्री अंकित खरोला,श्री नितिन गौड, दिवेश पुंडीर,श्रीमती राधा चौहान,व अपना स्कूल समता निकेतन के समस्त छात्र एवम छात्राए मौजूद थी।