Pages

Tuesday, September 17, 2024

A CBS Camp and awareness session. Sep.2024,





A CBS Camp and awareness session in slum area under inencified IEC campaign organized by SMTA T.I Staff at Kulhal Project Mager, Counsellor and ORW were present during the field activities.      




 

Monday, September 16, 2024

Awareness Session, SMTA T.I.Bheemawala, Vikas Nagar, Sep.2024.




11th September-2024, an awareness session was organized by SMTA T.I. Staff at Govt. Inter College Bhimawala under intensified IEC campaign in which todays activity was awareness on Menstrual Hygiene, HIV/AIDS,STI Good Touch and Bad Touch. Project Manager Ms.Versha Kaushik, Counsellor Ms. Radhika Tomar and ORW Ms.Bala Rana and School Teacherswere present during the awareness sessions.
 

An intensive training session SMTA T.I Staff. Sep.2024.






समता टी.आई. टीम के लिए एक गहन प्रशिक्षण सत्र में नाको गोई के मास्टर ट्रैनर (RTI/STI, HIV/AIDS) श्री अनिल पैन्यूली जी द्वारा लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के विभिन्न पहलुओ पर कार्यशाला में प्रकाश डाला गया। यह एक दिवसीय कार्यशाला SMTA T.I. प्रोजेक्ट के DIC में आयोजित की गई थी।
 

Advocacy Meeting with the SHO Thana Kotwali Vikas Nagar, Sep.2024.

On dated 10th September 2024,an advocacy meeting was organized by SMTA T.I.Project staff with SHO Police Thana Kotwali, Vikas Nagar regarding T.I. project typologies.
 

Friday, September 13, 2024

सघन IEC अभियान के अंतर्गत HIV/AIDS, STI/RTI, पर किशोर जागरुकता सत्र, सितम्बर-2024.






दिनांक: 9,सितम्बर-2024, को SMTA, TI विकास नगर द्वारा राजकीय उच्चतर मा.विध्यालय ढकरानी, विकास नगर में सघन आइ.ई.सी.अभियान के अंतर्गत एच.आई.वी/एड्स, एस.टी.आई/आर.टी.आई,पर किशोर जागरुकता सत्र का आयोजन किया गया।यह जागरुकता सत्र विशेषकर किशोरियो के लिए आयोजित किया गया, जिस में टी.आई. प्रोजेक्ट मैनेजर, द्वारा उन्हे गुड टच और बैड टच, मासिक धर्म(एम.सी.पिरियड) स्वच्छ्ता के बारे में भी बताया गया,और उन्हे ये भी बताया गया कि मासिक धर्म स्वच्छ्ता प्रजनन पथ के संक्रमण के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जोखिम कारक है,जो कि किशोरियो के लिए स्वास्थ्य शिक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है। और सभी किशोरियो के साथ एक खुली चर्चा भी की गई, तथा बालिकाओ द्वारा भी प्रश्न पूछे गए। इस जागरुकता सत्र के माध्यम से 74 छात्राओ (बालिकाओ) को जागरुक किया गया और उसके बाद सभी को आई ई सी सामग्री के माध्यम से एच.आई.वी/एड्स, आर.टी.आई/एस.टी.आई, से सम्बंधित पर्याप्त जानकारी प्रदान की गई।
 








Under the Pradhan Mantri TB Mukt Bharat Abhiyan, 100 nutrition kits were made available to deliver TB patients are registered on Ni-Kshay portal by SMTA Organization Chakrata to the Block level in-charge of Ni-Kshay program for the month of September. SMTA Organization is providing 100 nutrition kits every month to the TB patients of Uttarkashi district from July 2024 with the financial support of M/s. K.Rama Chandra Rao Transmission and projects Limited under the CSR Fund Scheme .On September 11,2024 SMTA Director Mr. Kunwar Singh Chauhan and Ni-kshay Mitra Supervisor Ms. Kajal Rana handed over 15 nutrition kits in development block Chinyali Saur ,10 in Dunda and 35 in Bhatwadi to the block in-charges and on September 12,2024,15 nutrition kits in development block Naugaon, 10 in Purola and Mori were provided to the in-charges of these development blocks. Inthis way, a total of 300 nutrition kits have been provided by SMTA in Uttarkashi district in the last three months.The benefits of which are being availed by the tuberculosis patiets of the poor section in the remote areas of this district.
 

Thursday, September 5, 2024

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम क्वांसी वि.खण्ड चकराता, देहरादून।





दिनांक:- 04/09/ 2024.को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम क्वांसी में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में अपना स्कूल समता निकेतन के बच्चो ने लगभग सभी खेलो में भाग लिया। तथा कुछ बच्चो को सफलता भी मिली। जैसे कि 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर की रेस में समता निकेतन की कु.पिया जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो में समता निकेतन की बालिकाए सेकेंड स्थान पर रही, और खो खो में बालक भी सेकेंड स्थान पर रहे। अंग्रेजी सुलेख में समता निकेतन के छात्र आरब ने तृतीय स्थान हासिल किया। 1st,2nd,3rd, स्थान पाने वाले सभी छात्रो को निर्णायक समिति द्वारा पुरुस्कृत किया गया। और साथ में संकुल प्रभारी के द्वारा   अपना स्कूल के हैड मास्टर श्री चैन सिंह चौहान को भी विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। और इस अवसर पर अपना स्कूल समता निकेतन के छात्रो के अभिभावक भी काफी मात्रा में उपस्थित रहे। 

SMTA T I Project. Sep-2024.




 Today on4th. Sep.2024, Door to door awareness activities was organised in Chiranjipur Villageunder the Intensified IEC capaignby SMTA TI Staff- Outreach Worker Ms.Bala Rana and Rajiv Gupta, Counsellor Ms.Radhika Tomat. In this 11 Houses vere made awere of by the TI Staaff today in which about 21 people were covered by TI team. etc.
 

T I Project SMTA Chakrata. 2024.


 दिनांक :- 03/09/2024. को Intensified IEC अभियान के तहत SMTA  T.I प्रोजेक्ट की  प्रोजेक्ट मैनेजर ने CDPO विकासनगर से लिखित अनुमति प्राप्त कर ग्राम स्तरीय गतिविधि का आयोजन किया, जिसमें 25 आंगनबाडी कार्यकत्रियो व सहायिकाओ को STI/RTI,HIV?AIDS पर जागरुकता सत्र आयोजित किए गये। इस के बाद सभी कार्यकर्ताओ से उपर्युक्त विषय पर गहन चर्चा करने के बाद प्रत्येक आंगनबाडी केंद्र में महिलाओ के समूहो को काउंसलर द्वारा हर हफ्ते संवेदन किया जाएगा। और इस दौरान सभी को आई ई सी सामग्री भी वितरित की गई।   इति.