Pages

Sunday, December 1, 2019

Tube Well and Pipe Line Repairing, November 2019,

दिनांक-28/11/2019. समता परिसर विकास नगर में नलकूप की मोटर खराब होने की वजह से परिसर में एक सप्ताह तक पानी की निकासी बंद रही।पानी के नलो में लाल मिट्टी जम जाने के कारण मोटर में भी जंग लग गई थी। चार दिन में पलम्बर व मजदूरो ने पानी के नल व मोटर बदल कर पानी की निकासी चालू कर दी थी। अब परिसर में सभी जगह ठीक से पानी आ रहा हैं।

No comments:

Post a Comment