Pages

Wednesday, August 5, 2020

सारीगाड जलागम की स्वीकृति- जून/2020,

दिनांक 22/06/2020, समता ने कुछ महा पूर्व अपने पुरानी प्रोजेक्ट पार्टनर (सहयोगी) संस्था मानोस उन्नीदास,स्पेन को उत्तरकाशी जनपद के सारीगाड क्षेत्र के दो गांव मताडी व खिरमु हेतु जलागम का प्रोजेक्ट जो भेजा था, उस की मानोस उन्नीदास स्पेन से  समता को  स्वीकृति मिल गई है। और साथ ही प्रोजेक्ट की प्रथम किस्त भी जारी कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट में समता ने महिला भागीदारी बढाने व महिलाओ के चहुमुखी विकास पर बल दिया हैं। 

No comments:

Post a Comment