Pages

Sunday, October 25, 2020

एस.के. सी. सी. हॉस्टल भीमावाला में महिला समूह की बैठक का आयोजन, अक्टूबर-2020.


दि0- 23/10/2020, को अमृत मैडम की अध्यक्षता में भीमावाला गांव की महिलाओ की एक बैठक की गई, बैैैैैठक में महिलाओ से स्वरोजगार के मुद्देे पर बात की गई, अमृत मैड्म ने महिला स्वरोजगार के अपने अनुुुुुुुभवो को महिलाओ के समक्ष रखा तथा उन पर विस्तार से विचार मंथन किया, तत्पश्चात सभी महिलाओ ने हॉस्टल परिसर में सिलाई, अचार,जैम,सॉस, आदि बनानेे का प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार शुरू करने की बात अमृत मैडम से की, मैडम ने महिलाओ को आश्वस्त किया कि वह जल्द से जल्द महिलाओ के लियेे प्रशिक्षण की व्यवस्था करेेंगी।

No comments:

Post a Comment