दि0-02 /03/2021, को समता के शिक्षक अंजानीसेेेण एस.बी.एम.ए.कैम्पस पहुुंचे। दो दिन वहाँ पर आश्रम द्वारा संचालित विध्यालय में शिक्षको व छात्रो के साथ आपना समय साझा किया, तथा चल रही शिक्षण गतिविधियो को सीखने व समझने का भरपूर प्रयास किया। विध्यालय में नवाचारी शिक्षण गतिविधियो को देख कर यह दोनो लोग बहुत प्रभावित हुयेेे। विध्यालय में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राए उत्साह पुर्वक पढाई करते हैं। यह शैक्षिक भ्रमण श्री चैन सिह जी व हिमाशु के लियेे बहुत ही उत्साहवर्द्धक रहा। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment