Pages

Tuesday, April 6, 2021

W.I.W. Self Helf Group Training Village- Khirmu (Uttarkashi) March-2021.





गत माह दि0- 30 व 31 को ग्राम खिरमु मेंं डब्लू.आई.डब्लू.प्रोजेक्ट के अंंतर्गत महिला स्वयम सहायता समूूूूहो को सक्षम व मजबूत करने हेतू दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण मेें सभी ग्रामिण महिलाओ ने प्रतिभाग किया,तथा कृृृत संकल्पता से समूहो को सक्षम बनाने की सहमति जताई। इस शुुुुभ अवसर पर श्री सोहन सिंह चौहान जी नेे महिलाओ के विकास मेंं  समूहो के योगदान पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला, और कहा कि अगर आप लोग संगठित रह कर समूह को मजबूत करोगी तो आप सभी का विकास बिना किसी विलम्ब के स्वत: ही होगा, और आने वाले समय मेे आप लोगो को किसी से भी ऋण लेने की जरुरत नहींं पडेगी। 

No comments:

Post a Comment