दिनांंक:- 6 मई 2021 को राज्य में 24 घंटे मेंं कोरोना महामारी से संक्रमित लोगो की संख्या मेंं एक बडा उफान देेेखने को मिला हैं, गत 24 घंटे मेंं राज्य मेंं 127 कोरोना मरीजो ने दम तोडा हैंं, और 7783 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैंं। ये आंकडे देेेख कर ये माना जा सकता हैंं कि राज्य मेंं कोरोना की रोकथाम के तमाम प्रयास बिफल रहे हैंं। जबकि प्रदेश भर मेंं कर्फयु जारी हैंं फिर भी हालात काबू मेंं नहींं आ पा रहे हैं। अगर राज्य सरकार समय रहते महामारी की रोकथाम के लिये कोई कारगर उपाय नहींं अपना पाई तो, भयावह मंजर के साथ हालात बेकाबू हो सकते हैंंं।।
No comments:
Post a Comment