दिनांंक:- 19/05/2021, पछ्वादून मेंं गत दिवस 18 मई को 271 लोग कोरोना संक्रमित पाये जाने से लोगो मेंं भय का माहौल बना हुुुआ हैंं। इस बार अधिकतर संक्रमित मामले शहर से बाहर छोटे छोटे बस्तियो व कस्बो मेंं मिल रहे हैंं। इसी प्रकार जौनसार मेंं चल रही स्वास्थ्य विभाग की जाच मेंं भी 23 नये पॉजिटिव केस मिले हैंं। हालांंकि सकून देने वाली बात यह है कि पिछ्ले दिनो के मुकाबले जौनसार बावर मेंं कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या मेंं कुुुुछ कमी आई हैंं। तथा शहरी इलाके मेंं लॉक डाउन की वजह से कोरोना संक्रमण मेंं भारी कमी आई हैंं।
No comments:
Post a Comment