Pages

Saturday, October 23, 2021

अपना स्कूल जाखाधार में खेल-खेल में छोटे बच्चो का शिक्षण। अक्टूबर 2021,



 अपना स्कूल में छोटे बच्चो के शिक्षण कार्य हेतू समता ने 21 सितम्बर 2021को अपने स्कूल की एक पूर्व छात्रा पूनम सुपुत्री श्री मुन्ना दास को सहायक शिक्षिका के पद पर नियुक्त किया हैं। कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय तक स्कूल बंद रहे, स्कूल बंद रहने का असर सीधा छात्रो के शिक्षण गतिविधियो पर पडा। इसी को देखते हुए समता ने छोटे बच्चो के शिक्षण कार्य के लिये कु. पूनम को स्कूल में नियुक्ति दी हैं, पूनम बच्चो को खेल खेल में बडे प्रेम से बच्चो को पढाती व सीखाती हैं। हम पूनम के शिक्षण गतिविधि को ऊपर चित्र में देख सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment