Pages
▼
Monday, October 11, 2021
Condolence Message:-
दिनांक 06/10/2021, को प्रात: समता के पूर्व कार्यकर्ता सुरत राम रावत, ग्राम डेरसा(त्युनी) का दिल का दौरा पडने से आक्समिक निधन हो गया था। इस दु:खद घटना की खबर से पूरा समता परिवार शोक में हैं। और हम सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दे कर शांति प्रदान करे। स्व.सुरत राम जी सन 19 87 से 2007 तक समता परिवार के साथ रह कर समाज को अपनी सेवाए देते रहे, उन्होने अपनी पहचान हमेशा एक सज्जन व ईमानदार शिक्षक के रूप में बनाए रक्खी। वि.खण्ड चकराता के खनाड गांव व वि.खण्ड कालसी के मण्डोली गांव में वे लम्बे समय तक प्रा. शिक्षक रहे। इस लिये लोग उन्हे गुरु जी के नाम से ज्यादा जानते थे।उन के 20 वर्ष के कार्य काल में किये गये कार्यो को समता हमेशा याद रखेगी। समता परिवार एक बार पुन: उनकी पुण्य आत्मा को शान्ति के लिए,और उनके परिजनो को इस दुखद घडी में हौसला अफजाई के लिए प्रार्थना करता हैं, ओम शान्ति शान्ति।
No comments:
Post a Comment