Pages

Wednesday, October 27, 2021

Sarigad Watershed Project, Oct.2021.(Management Meeting at Smta Office)



 दिनांक: 25/10/2021, को प्रात: 10:30 बजे से समता कार्यालय विकास नगर में सारीगाड जलागम के दूसरे वर्ष की कार्य योजना तैयार करने के लिये एक विशेष बैठक आहूत की गई, बैठक में समता के सभी जलागम कार्यकर्ता मौजूद रहे, सभी के सहयोग से दूसरे वर्ष 2021,22 के लिये कार्य योजना तैयार की गई। तथा अक्टूबर से ही कार्य प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। 

इसके अतिरिक्त ऑडिट के प्रश्नो की रोशनी में financial guidelines पर बात चीत हुई और इसे लिखित रूप दिया गया ताकि सभी कार्य कर्ता सुचारु रूप से काम कर सकें। समता विद्यालय से श्री चैन सिंह जी, सारिगाड़ जलागम से श्री दरम्यान सिंह जी तथा सोहन सिंह जी ‌‌- और समन्वयन  केंद्र  विकासनगर से, वॉलिंटियर  हिमांशु,  श्री शोभित पुंडिर जी,  सुल्तान सिंह रावत जी तथा डाईरेक्टर डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव ने इस लगभग तीन घंटे चली कार्यशाला में भाग लिया। आखिर में हम सभी समता के कार्यकर्ता  मानॉस उनी दास (स्पेन) व जलागम में सहयोगी ग्रामवासीयो का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होने गत 2020,21 के वित्तीय वर्ष में कोरोना महामारी के चलते भी हमरा भरपूर सहयोग किया, तथा जलागम  कार्य योजना को पूरा करवाया।

No comments:

Post a Comment