Pages

Thursday, November 25, 2021

अपना स्कूल में इंजि. रमेश जोशी ने छात्रो का उत्साह वर्धन किया।



 दिनांक:- 25.11.2021. आज आपना स्कूल जाखाधार में अपना स्कूल के पूर्व छात्र इंजि. रमेश जोशी जो वर्तमान समय में भारतीय सेना में सेवारत हैं, वे स्कूल के छात्रो का उत्साह वर्धन करने स्कूल पहुंचे, तथा उन्होने छात्रो के साथ खूब वार्तालाप किया, और मध्यान्ह भोजन भी छात्रो के साथ ही किया, रमेश जी चित्र में बच्चो के मध्य बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे हैं तथा साथ में बच्चे भी खूब उत्साहित लग रहे हैं।

No comments:

Post a Comment