Pages

Tuesday, February 8, 2022

Sarigad Watershed, W.M.C. Meeting On 8th Feb.2022. At SMTA Office Vikas Nagar,D.Dun.


दिनांक:- 8/02/2022, आज समता कार्यालय विकास नगर में सारीगाड जलागम प्रोजेक्ट की प्रबंधन कार्य कारिणी की बैठक प्रात: 10 बजे प्रारम्भ हुई, बैठक की अध्यक्षता समता के निदेशक डॉ. एस.के.श्रीवास्तव जी ने की।सर्व प्रथम जलागम कार्य की प्रगति की समिक्षा की गई। तत्पश्चात जो कार्य शेष बचे है उन पर विस्तार से चर्चा की गई, इसी दौरान ग्राम खिर्मु व मताडी के जलागम समिति के अध्यक्षो ने सुझाव दिया कि हम फरवरी माह में अखरोट की पौध लगाने की तैयारी कर चुके हैं, हमें संस्था पौध खरिद्ने हेतु धन उपलब्ध करा दे तो हम लोग जल्द ही काम शुरु कर देंगे। इस सुझाव पर अमल करते हुये निदेशक महोद्य ने श्रीमती जुही को पौध खरिदने हेतु चैक से धनराशि आहरित करने की संस्तुति दी। निदेशक जी ने इस बैठक में सहयोगी के तौर उपस्थित श्री कुंवर सिंह चौहान का परिचय सभी उपस्थित सद्स्यो से करवाया। तथा उन्हे सुझाव दिया कि जब भी उनके पास समय हो, तो एक बार हमारे जलागम क्षेत्र का भ्रमण अवश्य करे। तत्पश्चात दिन में 1:30 बजे बैठक सम्पन्न कर दी गई।

No comments:

Post a Comment