Pages

Wednesday, March 16, 2022

एस.बी. कॉलेज विकास नगर के प्रधानाचार्य से एक सौहार्द भेंट ।


 दिनांक:- 16/03/2022, आज दोपहर के समय S.B College विकास नगर के प्रधानचार्य डॉ.अ‍शोक व एक कालेज़ के शिक्षक समता परिसर भीमावाला हम लोगो से मिलने पहुंचे। समता के निदेशक डॉ. श्रीवास्तव जी ने उन का सौहार्द पूर्ण स्वागत किया। प्रधानाचार्य जी ने समता के समबंध में विस्तार से जानकारिया हासिल की, तथा परिसर का भ्रमण किया,समता परिसर की इन्होने खूब सराहना की । 

No comments:

Post a Comment