Pages
▼
Tuesday, March 1, 2022
Sarigad Watershed Project Feb.2022. (Fruits Plant Grafting Training)
दिनांक:-28/02/2022, सारीगाड जलागम के अंतर्गत ग्राम खिर्मू व ग्राम मताडी में जलागम प्रबंधन समिति की और से ग्रामवासियो हेतु पौधो में कलम जोडने तथा पौधो के संरक्षण के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में बागवानी कार्य मे दक्ष दो प्रशिक्षको को हिमांचल के चौपाल क्षेत्र से प्रशिक्षण देने के लिये सारीगाड जलागम क्षेत्र में आमन्त्रित किया था। दोनो प्रशिक्षको ने बागवानी स्थल पर जा कर लोगो को पौधो में कलम जोडना सिखाया, पौधो की देख रेख कैसे करे,और कलम जोड्ने के लिये किन किन यंत्रो की जरुरत होती है उन की उचित जानकारी लोगो को दी। प्रशिक्षक श्री देवेंद्र चौहन, व उन के साथी शर्मा जी दोनो ही स्वय् भी बागवान हैं, और बागवानी की अच्छी समंझ भी रखते हैं।
Well done guys..👏🏻👏🏻
ReplyDelete