Pages

Monday, May 30, 2022

स्वर्गीय श्री कुन्दन लाल सहगल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए समता परिवार के सदस्य गण।



 दिनांक:- 28/मई/2022, आज के दिन गत वर्ष सन-2021 को समता संस्था के लेखा प्रबंधक श्री कुन्दन लाल सहगल जी का कोरोना महामारी के जद में आने से देहान्त हो गया था, आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर समता परिवार के सभी सदस्यो ने उन्हे याद करते हुए विकास नगर समता कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की, तथा उनकी आत्म शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। ओम शान्ति शान्ति।

No comments:

Post a Comment