दिनांक:- 9/07/2022, गत दिवस अपना स्कूल के छात्रो को मध्यान्ह भोज़न में श्री सीता राम जी ने खिचडी बना कर परोसी थी। और आज सीता राम जी ने मध्यान्ह भोज़न में सभी बच्चो को दूध के साथ बनी हुई दलिये की मीठी खीर खिलाई। हालांकि वर्षा के कारण बच्चे स्कूल में कम नज़र आ रहे हैं, लेकिन जितने बच्चे उपस्थित हैं वे ऊपए चित्र में मध्यान्ह भोज़न का मस्ती से आनन्द लेते दिखाई दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment