Pages

Monday, November 21, 2022

समता निकेतन जाखाधार में पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर आए कृषि विश्व विध्यालयो के छात्र छात्राए।





 दिनांक:- 22/11/2022, समता निकेतन जाखाधार में लील फार्म धूलकोट (देहरादून)के तत्वाधान में आये देवभूमि विश्व विध्यालय  उत्तराखण्ड व ओम स्टेलिंग ग्लोबल युनिवर्सिटी हरियाणा के छात्र व छात्राए आज कल समोग गांव के बागवान श्री महाबल सिंह नेगी से बागवानी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस प्रयोगात्मक प्रशिक्षण से ये सभी छात्र छात्राए बहुत ही उत्साहित हैं।

No comments:

Post a Comment