Pages

Friday, January 27, 2023

73rd Republic Day Celebration On 26 Jan.2023.






 दिनांक:- 27/01/2023, गत दिवस अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में 73वे गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बहुत सारे अभिभावक भी बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए हाजीर हुए। श्रीमती केस्सो नेगी व श्री महाबल सिंह नेगी जी द्वारा सभी उपस्थित लोगो के लिए मिष्ठान भोज़न व मिष्ठान की व्यवस्था की गई, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती केस्सो नेगी व श्री महाबल सिंह नेगी का विशेष योगदान रहा, समता परिवार की और से महाबल नेगी व उनकी धर्म पत्नी को बहुत बहुत धन्यवाद, व शुभ कामनाए।  

No comments:

Post a Comment