दिनांक:-23/02/2023, आज अपना स्कूल समता निकेतन के बच्चो को श्रीमती कैसो देवी W/O श्री महाबल सिंह नेगी ने अपने बगीचे के ताज़ा मौसमी के फल बांटे। सभी बच्चो ने उत्साहपूर्वक मौसमी के फलो का सेवन किया। श्रीमती कैसो देवी और इन के पति श्री महाबल नेगी समय समय पर बच्चो को फल, व मिष्ठान वितरित करते आये हैं, इस पुन्य कार्य के लिये समता परिवार इन्हे बहुत बहुत धन्यवाद के साथ शुभकामनाये प्रदान करता हैं।
No comments:
Post a Comment