दिनांक:- 24/05/2023, को अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में मध्यान्ह भोज़न में श्री मती राधा चौहान ने सभी बच्चो को दूध के साथ स्वादिष्ट दलिया बना कर परोसा। ऊपर चित्र में बच्चे बडे चाव से दलिए का सेवन करते हुए मस्त नज़र आ रहे हैं। गत कुछ दिनो पूर्व जब स्वर्गीय श्री सीता राम जी का स्वास्थ्य कुछ ठीक था तब वे ही बच्चो को बडे प्रेम से मध्यान्ह भोज़न बना कर खिलाते थे, आज़ सभी बच्चे उनकी यादो को संजोए हुए मध्यान्ह भोज़न कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment