दिनांक:- 3/07/2023, आज ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद अपना स्कूल समता निकेतन में बच्चे नियमित वेश-भूषा में स्कूल पहुंचे, और हमेशा की भांति अपने अध्यन कार्य में व्यस्त हो गये। आज से अपना स्कूल समता निकेतन में पूनम मैडम की जगह एक नई मैडम को नियुक्त किया गया हैं। नई मैडम का नाम नीलम सुपुत्री श्री हरि लाल हैं, नीलम पडोस के गांव मंझगांव की निवासी हैं, तथा वह प्रति दिन समय से स्कूल आ जा सकती हैं। और आज से सभी बच्चे अपना मध्यान्ह भोजन भी घर से साथ ले कर आये हैं और सभी बच्चे पहले की भांति एक साथ बैठ कर भोजन करते हुए चित्र में दिखाई दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment