Pages

Wednesday, September 13, 2023

Apna School Samta Niketan Jakhadhar Chakrata. Sep.2023.


दिनांक:-13/09/2023, आज अपना स्कूल समता निकेतन के एक छात्र आरव वर्मा का जन्म दिन हैं, आरव ने अपने जन्म दिन की खुशी में स्कूल के सभी छात्र छत्राओ को लाड्डू बांटे। इस अवसर पर अपना स्कूल के शिक्षको व छात्रो ने उन्हे जन्म दिन की शुभ कामनाए व बधाई दी। और आरव को सफल व स्वस्थ जीवन का तथा दीर्घायु की भी कामना की।
 

No comments:

Post a Comment