दिनांक:- 21/09/2023, को समता विकासनगर की टी.आई. प्रोजेक्ट की पूरी टीम ने T.I. Hope project, Agnes Kunze Society देहरादून की विजिट की। विजिट के दौरान टी.आई.प्रोजेक्ट से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारिया हमारी टीम को वहाँ से प्राप्त हुई, हॉप T.I.Project के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री धीरेन्द्र रावत जी, कॉउंसलर नेहा जी तथा ओ.आर.डब्लू शहनाज़ जी ने अपने प्रोजेक्ट सम्बंधी बहुत सारे अनुभव हमारे टीम के साथ साझा किए। हॉप टी.आई.टीम के अविस्मरणीय सहयोग के लिए हम सभी उन का आभार व्यक्त करते हैं।
No comments:
Post a Comment