Pages

Thursday, November 23, 2023

समता टी आई, महिला मीटिंग जमनापुल (बाढवाला) विकासनगर, नवम्बर-2023,




दिनांक:- 22/11/2023 को समता टी आई टीम ने जमनापुल,बाढवाला में महिलाओ की एक बैठक आहुत की,जिस में क्षेत्र की बहुत सारी महिलाओ ने अपनी भागीदारी निभाई। इस बैठक में महिलाओ को यौन संचारित रोगो की  जानकारी के साथ-साथ बीमारियो की रोक-थाम व बचाव के तरिको पर भी विशेष बल दिया गया। इस बैठक में सभी महिलाए बहुत उत्साहित नज़र आ रही थी।

No comments:

Post a Comment