Pages

Tuesday, November 14, 2023

SMTA TI Team Vikas Nagar. November-2023,





दिनांक:- 10/11/2023, समता टी आई टीम विकासनगर ने 1 नवम्बर से 6 नवम्बर 2023 तक विकासनगर के बाबूगढ, अजीतनगर क्षेत्र में लोगो को टी आई परियोजना के अंतर्गत एस टी आई/ एस टी डी/टी बी आदि यौन संचारित रोगो की जानकारी दी, तथा यौन संचारित रोगो की पाठ्य सामग्री भी लोगो तक पहुंचाई। 3 नवम्बर को एक एच आर जी की  सी एच सी विकासनगर में काउंसलर मैडम के सहयोग से एच आई वी जांच भी कराई।और 9 नवम्बर को बाढवाला में आंगनवाडी की मैडम अल्का चौहान, भलेर की आंगनवाडी कार्यकर्ता से भी एस टी आई /एस टी डी एवम एच आई वी/ टी बी आदि यौन संचारित रोगो की पहचान व रोक-थाम पर विस्तार से चर्चा की।
 

No comments:

Post a Comment