Pages

Thursday, January 11, 2024

अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में दिनांक 02 जनवरी 2024 से 06 जनवरी 2024 तक सुशिक्षा शिविर का आयोजन।








दिनांक:- 07/01/2024, अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में श्री श्रेय रावत जी व श्रीमती ज्योति रावत जी ने अपना स्कूल के छात्रो के लिए पांच दिवसीय सुशिक्षा शिविर का आयोजन किया, शिविर में ज्योति जी व श्रेय जी ने बच्चो को सीखने व सीखाने की विभिन्न नवीन गतिविधिया बच्चो से करवायी। व खेल-खेल में सीखना, पेड पौधो के द्वारा सीखना आदि विभिन्न नये आयामो का उपयोग करना भी ब्च्चो को भलिभांति सीखाया। पांच दिनो के इस शिविर में बच्चो ने खुश मिजाजी के साथ श्रेय रावत व ज्योति जी से बहुत कुछ ज्ञान अर्जित किया।06जनवरी  को शिविर के समापन्न अवसर पर सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया।
 

No comments:

Post a Comment