Pages
▼
Monday, January 8, 2024
न्याय पंचायत भंजरा के पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियो व रेखीय विभागो के कार्मिको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण। जनवरी-2024,
दिनांक: 05/01/2024 से दिनांक: 07/01/2024 तक न्याय पंचायत भंजरा (कालसी) के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियो एवम रेखीय विभागो के कर्मचारियो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण रा.इ.मीडिएट कालेज पजिटीलानी में आयोजित किया गया। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण समता संस्था चाकता के मास्टर ट्रेनर श्री अनिल पैन्युली, श्री सुलतान सिंह रावत.श्री राजेन्द्र टांक श्री के.एस. चौहान,श्री बालेंदु जोशी जी, ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ली गयी 9 थीमो के आधार पर किया गया तथा जी.पी. डी.पी. को ई- स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना,पंचायतो के राजस्व के स्रोत( ) तथा विभिन्न विभागो के साथ पंचायत विकास योजनाओ का अभिसरण,वाइब्रेंट ग्राम सभा आदि विषयो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। साथ में राजकीय प्रशिक्षक श्रीमती उर्मिला यादव जी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्रतिभागियो को दी,
No comments:
Post a Comment