Pages

Wednesday, February 7, 2024

न्याय पंचायत स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो एवम रेखीय विभागो के कार्मिको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण,जनवरी-2024,



दिनांक:-15-17 जनवरी 2024 तक न्याय पंचायत उदपाल्टा के पंचायत प्रतिनिधियो एवम रेखीय विभागो के कार्मिको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्थान साहिया में मास्टर ट्रेनर श्री अनिल पैन्युली,श्री बलेंदु जोशी व श्री पवन आर्य तथा राजकीय प्रशिक्षक श्री चतर सिंह तोमर (ए.डी.ओ.पंचायत) द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।   

No comments:

Post a Comment