Pages

Thursday, February 8, 2024

पंचायत प्रतिनिधियो एवम रेखीय कार्मिको का न्याय पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण।माह जनवरी-फरवरी-2024,

 










दिनांक:- 31जनवरी से 02 फरवरी 2024, तक न्याय पंचायत नराया के पंचायत प्रतिनिधियो एवम रेखीय विभागो के कार्मिको का तीन दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण उ.प्रा.विद्यालय कोठा तारली में समता चकराता के मुख्य प्रशिक्षक श्री के.बी.शाह, श्री एस.एस.रावत व राजकीय प्रशिक्षक श्री कृपा राम जोशी तथा श्री सी.एस.तोमर (ए.डी.ओ.पंचायत कालसी) ने सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया।

No comments:

Post a Comment