दिनांक:- 21 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक समता टी.आई. कार्यकर्ताओ कुछ MSM, FSM, HRGs की HIV/Vdrl testing करवायी।और MSM Community के लोगो को DIC Meeting में HIV/AIDS जैसे घातक रोग से कैसे बचाव किया जा सकता है की जानकारी दी। तथा उन्हे निरोध के इस्तेमाल के बारे में व DIC Bulake Project के बारे में और HIV/AIDS की फ्री टेस्टिंग के बारे में भी विस्तार से बताया गया। दिनांक: 24/01/2024 को राजीव जी के प्रयास से डी आई सी मीटिंग की गई, मीटिंग में DIC के उद्देश्यो के अलावा विभिन्न जानकारिया साझा की गयी।
No comments:
Post a Comment