दिनांक:- 6 मई 2024, को लिल फार्म धूलकोट (देहरादून) से एग्रीकल्चर के कुछ प्रशिक्षणार्थी अपने प्रशिक्षको व संस्थान के निदेशक श्री शोभित पुंडीर के साथ टाइगर फ़ॉल व लाखामण्डल घूमने हेतु समता निकेतन जाखाधार पहुंचे।रात्री विश्राम समता निकेतन में ही किया। 7 मई को अपना स्कूल के छात्रो से मिले, और सभी छात्रो को टॉफिया वितरित की। और तत्पश्चात लाखामण्डल के लिए प्रस्थान किया।
No comments:
Post a Comment