Pages

Saturday, June 22, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‌ उत्सव- 21 जून 2024, "समता" परिसर भीमावला विकासनगर (देहरादून)

 






दिनांक: 21 जून 2024, को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर "समता" परिसर भीमावाला विकास नगर में समता के समस्त कार्यकर्ताओ के सहयोग से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम  में योग शिक्षिका श्रीमती अंकिता रावत/रजवार ने अपना अमूल्य समय दे कर उपस्थित सभी लोगो को योग व योगासनो का ज्ञान प्रदान करते हुए, विभिन्न आसनो का अभ्यास  कुशलता पूर्वक कराया। तत्पश्चात समता के निदेशक श्री के.एस. चौहान जी ने योग व योगाभ्यास की क्रियाओ को सरल भाषा में समझाते हुए सभी उपस्थित लोगो का धन्यवाद व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का समापन भी किया। इस अवसर पर मुख्यत: समता के निदेशक श्री के. एस. चौहान, सहा. निदेशक एस.एस. रावत, व  बी.एस. रजवार(ऋषिकेश)  सुश्री वर्षा कौशिक प्रबंधक टी. आई.  परियोजना तथा अन्य सभी सम्माननीय गण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment