Pages
▼
Thursday, September 5, 2024
संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम क्वांसी वि.खण्ड चकराता, देहरादून।
दिनांक:- 04/09/ 2024.को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम क्वांसी में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में अपना स्कूल समता निकेतन के बच्चो ने लगभग सभी खेलो में भाग लिया। तथा कुछ बच्चो को सफलता भी मिली। जैसे कि 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर की रेस में समता निकेतन की कु.पिया जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो में समता निकेतन की बालिकाए सेकेंड स्थान पर रही, और खो खो में बालक भी सेकेंड स्थान पर रहे। अंग्रेजी सुलेख में समता निकेतन के छात्र आरब ने तृतीय स्थान हासिल किया। 1st,2nd,3rd, स्थान पाने वाले सभी छात्रो को निर्णायक समिति द्वारा पुरुस्कृत किया गया। और साथ में संकुल प्रभारी के द्वारा अपना स्कूल के हैड मास्टर श्री चैन सिंह चौहान को भी विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। और इस अवसर पर अपना स्कूल समता निकेतन के छात्रो के अभिभावक भी काफी मात्रा में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment