दिनांक :- 03/09/2024. को Intensified IEC अभियान के तहत SMTA T.I प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट मैनेजर ने CDPO विकासनगर से लिखित अनुमति प्राप्त कर ग्राम स्तरीय गतिविधि का आयोजन किया, जिसमें 25 आंगनबाडी कार्यकत्रियो व सहायिकाओ को STI/RTI,HIV?AIDS पर जागरुकता सत्र आयोजित किए गये। इस के बाद सभी कार्यकर्ताओ से उपर्युक्त विषय पर गहन चर्चा करने के बाद प्रत्येक आंगनबाडी केंद्र में महिलाओ के समूहो को काउंसलर द्वारा हर हफ्ते संवेदन किया जाएगा। और इस दौरान सभी को आई ई सी सामग्री भी वितरित की गई। इति.
No comments:
Post a Comment