Pages

Wednesday, January 22, 2025

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज़ अभियान-2014-25 के अंतर्गत ग्राम पंचायत बृनाड-बास्तील, वि.खण्ड चकराता में ग्राम सभा की बैठक-2024-25,

दिनांक:22/01/2025, विकास खण्ड चकराता के ग्राम पंचायत बृनाड- बास्तील में दि.21/01/2025 को  ग्राम सभा की खुली बैठक प्रशासक श्रीमती नरेन्द्रा जी कि अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत करते हुए समता संस्था के निदेशक श्री कुंवर सिंह चौहान ने उक्त बैठक को आयोजित करने के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होने बताया कि समता-चकराता इस बैठक के आयोज़न में ग्राम पंचायत व पंचायतीराज़ विभाग उत्तराखण्ड को Hand Holding Support प्रदान कर रही है। संस्था के मास्टर टैनर श्री अनिल पैन्यूली ने ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए  बताया कि इस बैठक में सभी वर्गो व समुदायो के प्रस्ताव सम्मिलित किए जायेंगे, जिनमेन बाल सभा महिला सभा व वार्ड सभाओ के प्रस्ताव से प्राप्त प्रस्तावो पर योज़नाओ को ग्राम पंचायत विकास योज़ना (GPDP)2025-26, प्रमुखता से स्थान दिया जायेगा। उन्होने ग्राम सभा से शून्य लागत व न्यूनतम लागत की योज़नाओ को भी प्रमुखता से GPDP-2025-26, में सम्मिलित करने पर जोर दिया। ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित वार्ड सभा, महिला सभा,बाल सभा आदि के सदस्यो ने बारी-बारी से अपने प्रस्ताव रखे।जिन्हे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुंज़न जी ने एक-एक कर सभी प्रस्तावो को ग्राम सभा के कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज़ किये। इन प्रस्तावो को सहयोगी संस्था समता चकराता द्वारा e-graamswaraj portal में 31 जनवरी 2025 से पूर्व अपलोड कर दिया जएगा।ग्राम सभा बृनाड बास्तिल की पूर्व प्रधान एवम वर्तमान प्रशासक श्रीमती नरेन्द्रा जी ने ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यो, आम जनमानस, कार्मिको तथा संस्था से आये मास्टर ट्रैनरो व कार्यकर्ताओ को धन्यवाद कर बैठक का समापन्न किया।  इति,
 

No comments:

Post a Comment