76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 26.01.2025 को समता कार्यालय भीमावाला में प्रात: 10 बजे संस्था निदेशक द्वारा ध्वज़ारोहण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सहा. निदेशक (कार्यक्रम) श्री सुलतान सिंह रावत, लक्ष्यगत हस्तक्षेप (T.I.Project) की स्टाफ सुश्री काज़ल राणा, सुश्री रूबी कश्यप तथा परिसर प्रभारी श्रीमती धनेशी रावत, व श्रीमती शर्मिला जोशी आदि स्टाफ उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज़ को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गाया गया। संक्षिप्त समारोह का आयोजन कर सूक्ष्म जलपान ग्रहण करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment