Pages
▼
Wednesday, March 19, 2025
मसूरी वन प्रभाग के सौजन्य से भद्रीगाड रेंज़ में 'समता' संस्था चकराता द्वारा फलदार पौधो का वितरण। माह मार्च: 2025,
दिनांक: 17/03/2025, को लखवाड जल विध्युत परियोज़ना के कैट प्लान क्षेत्र भद्रीगाड में मसूरी वन प्रभाग के सौजन्य से "समता" (SMTA) संस्था चकराता द्वारा सेब (रेड डेलिसियस), आडू (सहारनपुर प्रभात), पुलम, अखरोट, नाशपाती, बाबुगोसा आदि उन्नत किस्म की प्रजातियो के लगभग 3600 पौधे वन पंचायत स्तर पर 24 गांवो के लोगो में वितरित किए गये। तथा साथ में ग्रामवासियो को बागवानी के प्रति रुचि लेने को प्रेरित किया गया, जिससे लोगो का स्वरोज़गार के जरिये आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस अवसर पर 'समता' संस्था के सहा.निदेशक श्री एस.एस.रावत, प्रबन्ध कार्यकारणी सदस्य श्री पवन आर्य, वन दरोगा भद्रीगाड श्री अर्जुन सिंह कन्डारी जी, वन बीट अधिकारी श्री जयदेव रावत जी, श्री छेत्री जी, श्री सुरेश बिजल्वाण जी कु.सपना राणा जी, व सम्माननीय ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment