Pages
▼
Saturday, September 30, 2023
महिलाओ एवम बच्चो का व्यक्तिगत स्वच्छ्ता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम जलागम परियोजना क्षेत्र नौगांव (गोडर)
दिनांक:-21/09/2023 से 24/09/2023, मानोस यूनिडास (स्पेन) द्वारा सहायतित परियोजना "जलागम में महिलाए" सारीगाड जलागम परियोजना के ग्राम खिर्मू व मताडी में समता संस्था द्वारा महिलाओ एव बच्चो की व्यक्तिगत स्वच्छ्ता पर दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्रो का आयोजन किया गया।
दिनांक 21 व 22 सितम्बर 2023 को ग्राम खिर्मू में प्रशिक्षण सत्रो का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था की ओर से श्री कूंवर सिंह चौहान श्रीमती कल्पना ठाकुर श्री दर्मियान सिंह चौहान व श्री मदन मोहन प्रशिक्षक के रुप में उपस्थित रहे। संस्था प्रशिक्षको द्वारा उक्त दो दिनो में 13 से 50 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओ के साथ व्यक्तिगत स्वच्छ्ता से जुडे विभिन्न विषयो पर चर्चा की गयी, जिसमें माहवारी के दौरान की देखभाल, प्रसव पूर्व व प्रसव के पश्चात की देख भाल एवम स्वच्छ्ता विषय महत्व पूर्ण थे। 4 वर्ष से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो के साथ भी संस्था प्रशिक्षको द्वारा बच्चो को हाथ धोने से लेकर गुड टच एवम बैड टच विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। बच्चो एवम महिलाओ को स्वच्छ्ता एवम शिक्षण किट भी वितरित किये गये। जहाँ महिलाओ को सैनेट्री पेड, कॉटन, घाव पर लगाने वाली त्यूब, डिटॉल तथा बैंडेज दिये गये वही बच्चो को हैंड वाश, साबून, टूथपेस्ट,ब्रुश आदि के अतिरिक्त पेंसिल, रबड, शार्पनर,ड्राइंग बुक,कलर,पेंसिल बॉक्स आदि सामग्री वितरित की गयी। दिनांक 23 व 24 सितम्बर 2023 को ग्राम मताडी में महिलाओ एवम बच्चो के साथ उपरोक्त प्रशिक्षण सत्रो का आयोजन किया गया तथा स्वच्छ्ता किट व शिक्षण सामग्री वितरित की गयी। यहाँ निम्न लिखित प्रशिक्षक उपस्थित रहे :- 1- कुंवर सिंह चौहान 2-कल्पना ठाकुर, 3- दर्मियान सिंह चौहान 4-श्रीमती रूपण देई रावत। इसके अतिरिक्त सामग्री वितरण के समय जलागम समिति के सदस्य एवम अन्य ग्रामीण बन्धु भी उपस्थित रहे। इति।
No comments:
Post a Comment