Pages

Monday, May 31, 2021

Kundan Sehgal, rest in Peace!


We are extremely sad to share that one of our oldest colleagues (joined SMTA in August 1986), Governing body member and a dear friend, Kundan Lal Sehgal is no more. He was admitted to Herbertpur Christian Hospital on 23rd May for Corona. He breathed his last on the morning of 28th May 2021. 

Kundan has served SMTA faithfully for 35 years under different - and challenging situations often. He is survived by wife Nisha, and children Vijay, Ashish, Sangita and a big extended family. Smta Pariwar, Ruben, Maggi and all of us join in praying for his soul.

Wednesday, May 26, 2021

अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार चकराता, मई-2021.





 दि0. 26/05/2021, अपना स्कूल समता निकेतन सेे समता के अध्यापक अपने छात्रो को ऑन लाइन शिक्षण कार्य नित्य (हर दिन) करवा रहे हैैं। छात्र भी अब ऑन लाइन शिक्षण मेें रुचि लेनेे लग गये हैं।अब छात्र समय पर घर से कार्य पुरा कर के भी दे रहेे हैं। 

Wednesday, May 19, 2021

पछ्वादून के ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से फैल रहा हैं कोरोना संक्रमण्।


दिनांंक:- 19/05/2021, पछ्वादून मेंं गत दिवस 18 मई को 271 लोग कोरोना संक्रमित पाये जाने से लोगो मेंं भय का माहौल बना हुुुआ हैंं। इस बार अधिकतर संक्रमित मामले शहर से बाहर छोटे छोटे बस्तियो व कस्बो मेंं मिल रहे हैंं। इसी प्रकार जौनसार मेंं चल रही स्वास्थ्य विभाग की जाच मेंं भी 23 नये पॉजिटिव केस मिले हैंं। हालांंकि सकून देने वाली बात यह है कि पिछ्ले दिनो के मुकाबले जौनसार बावर मेंं कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या मेंं कुुुुछ कमी आई हैंं। तथा शहरी इलाके मेंं लॉक डाउन की वजह से कोरोना संक्रमण मेंं भारी कमी आई हैंं।

Thursday, May 13, 2021

Smta Campus Vikas Nagar, Dehra Dun(U.K.) May 2021.


 दिनांंक:- 13/05/2021,, इस मुुुुुुश्किल समय में जब सम्पूर्ण संसार कोरोना वायरस नामक महामारी से निजात पाने के लिए लडाई लड रहा हैंं, और समस्त मानव जाति इस महामारी से भयभीत है, इस मुुुुुुश्किल घडी मेंं समता परिवार अपने सहयोगियो,परिचितो एंव समस्त मानव जाति के कल्याण के लिये ईश्वर से विनति करता हैंं कि जो लोग जहाँँ भी हैंं उन्हे स्वस्थ सुुुुुखी व समृृृध जीवन यापन करने की शक्ति प्रदान करे।

Tuesday, May 11, 2021

अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार चकराता, मई,2021,





दि0. 11/05/2021, कोरोना महामारी से प्रदेश भर मेंं लॉक डाउन के चलते हुुुुए भी हालात बहुत खराब हैं, सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थान पूूूूूरी तरह से बंद पडेे हैं, शिक्षण संस्थानो के बंद रहने से छात्र गण बहुुुत ही मुश्किल मेें हैं, कुछ शिक्षण संस्थान ऑन लाइन शिक्षण कार्य संचालित तो कर रहे है, लेकिन ये कितना गुणवता परक हैंं ये कहना मुुुुुुुश्किल ही नहीं बल्कि असम्भव भी हैैं। अपना स्कूल समता निकेतन भी अपने छात्रो के लिये व्हटस एप के माध्यम से शिक्षण कार्य लगातार संचालित कर रहा है। जिसके कुुुुछ अंश ब्लॉग पर ऊपर देेेेखे जा सकतेे हैं। 

Sunday, May 9, 2021

कोरोना से उत्तराखण्ड में एक दिन में सर्वाधिक 7783 लोग संक्रमित ।


 दिनांंक:- 6 मई 2021 को राज्य में 24 घंटे मेंं कोरोना महामारी से संक्रमित लोगो की संख्या मेंं एक बडा उफान देेेखने को मिला हैं, गत 24 घंटे मेंं राज्य मेंं 127 कोरोना मरीजो ने दम तोडा हैंं, और 7783 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैंं। ये आंकडे देेेख कर ये माना जा सकता हैंं कि राज्य मेंं कोरोना की रोकथाम के तमाम प्रयास बिफल रहे हैंं। जबकि प्रदेश भर मेंं कर्फयु जारी हैंं फिर भी हालात काबू मेंं नहींं आ पा रहे हैं। अगर राज्य सरकार समय रहते महामारी की रोकथाम के लिये कोई कारगर उपाय नहींं अपना पाई तो, भयावह मंजर के साथ हालात बेकाबू हो सकते हैंंं।। 

Saturday, May 1, 2021

Crowdfunding experience sharing

 Smta was invited to participate in an online experience sharing on 29th April. Dr Srivastava shared the issues, lessons learned and challenges regarding SMTA's crowd funding campaign at Milaap: The event is called Fund raising online 2021, and was organised by The Resource Alliance. We would like to Thank them, Smile Foundation and all the overseas friends.