Pages

Thursday, June 17, 2021

Apna School Smta Niketan, Jakhadhar Chakrata. June/2021.




दिनांक;- 17/06/2021, अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार अपने स्कूल के छात्रो हेतू प्रति दिन ऑन लाइन शिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है, और सेल फोन के माध्यम से छात्रो से सीधे सम्पर्क भी रख रहा है,ताकि छात्रो के शिक्षण मे आ रही मुश्किलो का निदान आसानी से हो सके। एक अच्छी बात यह रही कि सम्पूर्ण कोरोना काल मे छात्र स्कूल से जुडे रहे है, तथा पूरा सहयोग करते आ रहे है।

No comments:

Post a Comment