Pages

Thursday, June 24, 2021

अ‍पना स्कूल समता निकेतन जाखाधार ,चकराता, माह- जून, 2021,




दिनांक:- 25/06/2021, इस कोविड 19 महामारी के कारण अपना स्कूल समता निकेतन भी लम्बे समय से बंद हैं, लेकिन छात्रो के शिक्षण में किसी भी तरह से बिघ्न ने आये, इस पर स्कूल तत्परता से क्रियाशील हैं। स्कूल हर दिन अपने छात्रो को व्हाट्स एप के माध्यम से शिक्षण कार्य बडे मेहनत से संचालित कर रहा हैं, तथा साथ साथ बच्चो द्वारा किये गये काम का भी परीक्षण करता रहता हैं। आज कल कक्षा नर्सरी व कक्षा एक के बच्चो को नये सत्र के लिये बखूबी तैयार किया जा रहा हैं। ताकि आने वाले समय मे उन्हे शिक्षण में कोई मुश्किल न आए। ऊपर चित्रो में  बच्चो को दिये गये कार्य के कुच्छ  अंश देखे जा सकते हैं।
 

No comments:

Post a Comment