Pages

Thursday, July 8, 2021

हरकीदून भ्रमण दिनांक 18/06/2021,




दिनांक :- 18/जून/2021, को समता के निदेशक डॉ.एस.के.श्रीवास्तव व हिमांशु रावत विकसनगर से हरकीदून के भ्रमण निकले रात्री विश्राम सांकरी नामक स्थान पर किया। 19 जून को प्रात: सांकरी से पद यात्रा शुरू की, दिन का भोजन तालुका नामक स्थान पर किया,रात्री विश्राम हेतू गंग़ाण गांव पहुंचे। 20 जून को प्रात: गंगाण गांव से फिर पद यात्रा शुरू की रात्री विश्राम हेतू ओसला गांव में रूके। 21 जून को प्रात: ओसला से प्रस्थान किया, रात्री विश्राम हेतू  हरकीदून पहुंचे। एक दिन हरकीदून का भ्रमण किया,  अगले दिन फिर वापिस विकासनगर के लिये प्रस्थान किया। आजकल पहाडो का नजारा बहुत ही रमणीक व मनमोहक होता हैं, इस लिये सैलानी वर्षा ऋतु में पहाडो की सैर के लिये घर से दूर दूर तक पहाडो की ओर निकल पडते है।
 

No comments:

Post a Comment