Pages

Friday, July 16, 2021

अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार (चकराता) जुलाई-2021,





दिनांक: 14/07/2021, अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार ने अपने स्कूल के सभी छात्रो को नये सत्र-2021-22 हेतू स्कूल सामग्री की सूचिया व्हट्स एप्प पर डाल दी हैं, ताकि छात्र अपने लिये पुस्तके, कापिया समय रहते खरीद सके। सभी अभिभावको को भी कह दिया गया हैं कि वे अपने बच्चो को शिक्षण सामग्री जल्दी उपलब्ध करा दे। यहाँ ऊपर सभी कक्षाओ की सामग्री सूचिया सलग्न की गई हैं।      धन्यवाद,
 

No comments:

Post a Comment