Pages

Monday, August 2, 2021

दिनाँक -2/08/2021/  समता को जल जीवन मिशन के द्वारा विकास खण्ड चकराता में 12 गाँव और कालसी  विकास खण्ड में 18 गाँव जल जीवन मिशन  के कार्यो को सम्पादित करने हेतू आवंटित किए गये हैं | संस्था  सभी चयनित ग्राम पंचायतों के सहयोग से सभी ग्राम पेय जल व रख रखाव  समितियों के सहयोग हेतू अगस्त 2021 से क्रियान्वयन शुरू करने जा रही हैं| जल जीवन मिशन ने समता को इस पुण्य कार्य के लिए सहयोगी बनाया,इस के लिए समता जल जीवन मिशन का आभार व्यक्त करती हैं | तथा उम्मीद करते  हैं की 30 गाँव जो समता को मिले हैं, उन सभी में समता सफलता पूर्वक अपना कार्य पूर्ण करेगी।     धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment